हत्या या हादसा,बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के किनारे मिली युवक की सिर कटी लाश,इलाके में मची सनसनी

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा) 26 अप्रैल 2025 । 

वारिसलीगंज पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान केजी रेलखंड के बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया है। बाद में शव की पहचान हाजीपुर पंचायत की मुखिया गरेडिया बीघा ग्रामीण आशो देवी के जेठ उपेंद्र चौधरी का 19 बर्षीय पुत्र सोहित कुमार के रूप में हुई।युवक का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग था।रेल पटरी पर खून का निशान भी पाया गया है।शव की पहचान बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर हाजीपुर मुखिया पति बौधु चौधरी ने कहा कि सोहित मेरा भतीजा है। जो गुरुवार की शाम छह बजे घर से निकला था। रात्रि में वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई। चुकी वह टेंट पंडाल में काम करता था। इसलिए परिजनों को लगा कि कही काम करने गया होगा। इस बीच सुबह तीन बजे पुलिस द्वारा बौधु चौधरी के मोबाइल पर पुलिस ने उनके क्षेत्र में एक शव होने की सूचना दिया गया। बाद में पता चला कि शव उन्हीं के भाई उपेंद्र चौधरी का द्वितीय सुपुत्र सोहित का है। सूचना बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। महिलाएं दहाड़ मार कर बिलाप करने लगी। पीड़ित परिजन का  कहना है कि कही हत्या कर शव को रेल पटरी पर रखकर दुर्घटना साबित करने की कोशिश की गई है। इस बाबत वारिसलीगंज के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्म हत्या प्रतीत होता है। विशेष अनुसंधान में स्पस्ट हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम करा परिजन को सौप दिया गया है। सूचना के अनुसार युवक के शव की अंत्येष्टि गरेडिया बीघा गांव स्थित श्मशान पर शुक्रवार को कर दिया गया। जवान बेटे की मौत से आहत परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *