पुलिस ने 53 बोतल केन बीयर किया बरामद,प्राथमिकी दर्ज

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज, (नवादा) 26 अप्रैल 2025। 

वारिसलीगंज पुलिस की सख्ती के बावजूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी एवं बिक्री हो रही है। उपभोक्ता के मांग बाद कुछ समय में ही बताये गये स्थान पर तस्कर शराब पहुंचा देते हैं। हालांकि, स्थानीय एवं उत्पाद पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर शराब बरामदगी, प्राथमिकी एवं शराब निर्माण भट्ठी को ध्वस्त किया गया है,लेकिन तस्करों एवं निर्माताओं के कार्य पर कोई विशेष प्रभाव नहीं होता है।इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के द्वारा गुप्त सूचना पर कुटरी पंचायत के मसनखामा गांव में छापेमारी की गयी। छापेमारी की भनक लगते ही गृहस्वामी अपना घर को खुला छोड़ अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला। साथ रहे पुलिसकर्मियों को साक्षी बनाकर घर की तलाशी ली गई, जिसमें फ्रिज के पीछे एक ब्लू रंग का बोरा में छिपाकर रखा गया दो कार्टन बीयर बरामद किया गया। बरामद किंगफिशर स्ट्रांग केन बीयर झारखंड निर्मित है। जो 500 एमएल का 53 बोतल में पैक है। इस बाबत पुलिस द्वारा मसनखावां ग्रामीण हरफूल यादव का पुत्र देवनंदन यादव उर्फ देवा यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की नई धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *