सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,26 अप्रैल 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया गया। आयोजित इस जनता दरबार में 61 फरियादी आए, जिसमें अधिकांश समस्याओं को सुना गया और तत्क्षण उनका समाधान किया । मुख्य रूप से जनता दरबार में जमीन विवाद, विद्युत, आपसी विवाद आदि से संबंधित शिकायतें आईं।
जनता दरबार में जिला-नालंदा, बिहारशरीफ, गुफापर की सुप्रिया द्वारा सेवांत लाभ भुगतान के संबंध में, थाना-अकबरपुर, ग्राम-नावाडीह के भोला प्रसाद द्वारा जमीन पर रंगदारी करने के संबंध में, थाना-रजौली, ग्राम पंचायत-पंचरूखी के श्रीकांत प्रसाद, पूनम देवी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा सफाई कर्मियों का मजदूरी भुगतान नहीं करने के संबंध में, थाना-गोविंदपुर, पंचायत-विशुनपुर, ग्राम-सोरहा के अर्जुन यादव द्वारा नाला विवाद के संबंध में, थाना-नेमदारगंज, ग्राम-नेमदारगंज की समीना खातून द्वारा जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में, थाना-नवादा, ग्राम-केन्दुआ के सच्चिदानंद शर्मा द्वारा नलकूप के संबंध में, थाना-कौआकोल, ग्राम-महापुर के सुबोध पांडेय द्वारा जमीन विवाद के संबंध में आवेदन दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया एवं अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास निपटारे के लिए भेज दिया गया।
यह जनता दरबार मुख्यमंत्री के सेवा सुशासन के अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सेवा प्रदान करना है।
आज के जनता दरबार में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।