० वारिसलीगंज की धरती हुई नीला, नारों लगाते खूब झूमे अंबेडकरवादी
अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा)24 अप्रैल 2025 ।
भीम आर्मी और डॉ॰ अंबेडकर के अनुआईयों द्वारा वारिसलीगंज में भारतरत्न डॉ. अंबेडकर की जन्मोत्सव समारोह व विशाल शोभायात्रा निकाला गया। इस दरम्यान दर्जनों वाहनों पर महापुरुष जिसमें बाबा साहब, सम्राट अशोक, संत रविदास , रामा बाई ,पेरियार रामास्वामी नायकर, सम्राट अशोक ,भगवान बुद्ध ,ज्योति राव फूले ,सावित्री बाई फूले ,जगदेव प्रसाद, फूलन देवी, दशरथ मांझी, एतवा रजवार, संत रविदास, वी. पी. मण्डल, महाराजा बिजली पासी, बाबा चौहरमल, वीरांगना ऊदा देवी पासी, कांशीराम , चंद्रशेखर रावण समेत विभिन्न महापुरुषों की निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में जय भीम और सभी महापुरुषों के नारों से गूंज उठा और पूरे शहर को नीला रंग कर दिया। अनुशासित तरीके से पूरे शहर का लोगों ने भ्रमण किया।
विशाल शोभायात्रा के दौरान वाहनों पर लाउडस्पीकर बंधे हजारों की संख्या में रहे लोगो ने अंबेडकर कल्याण छात्रावास वारिसलीगंज में बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा मेन रोड से थाना चौक होते हुए अंदर बाजार होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। पुनः वापस अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंची जहां अतिथियों के सम्मान के साथ भोजन कराया गया। सभी आगंतुक भीम अनुआइयों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। पूरे रास्ते में सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों द्वारा जगह- जगह पर पेयजल, चाय सेवा, फल वितरण, बिस्कुट एवं टॉफी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित भीम आर्मी बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता निशांत चौधरी, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष व राजद जिला प्रवक्ता चंदन चौधरी ,महिला राजद जिला प्रवक्ता निक्की सिंह ,पूर्व छात्रनायक प्रेम रंजन, प्रखंड अध्यक्ष हीरा रविदास ,गौतम पासवान, पप्पू दास, रोहित कुमार, पप्पू चौधरी, गौरव गजराज ,सुमन चौधरी ,पोस्टमास्टर राजेश्वर चौधरी ,पत्रकार सुनील कुमार ,जितेंद्र कुमार ,अभय कुमार रंजन ,आलोक वर्मा ,रंजन दास, पवन चौधरी ,रोहित कुमार , शेर चौधरी, प्रिंस कुमार ,सोनू कुमार ,कुंदन कुमार ,कृष्णा बिल्लू चौधरी, पिंटू चौधरी,

बालेश्वर चौधरी, संजय पासवान, सोनू कुमार , राजेश चौधर , सुरेश चौधरी , रमेश रावत ,सन्तोष चौधरी ,सन्नी संगम , धनेश्वर कुमार, मोनू कुमार आदि लोगों ने सहभागिता दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाया पूरे शोभायात्रा में वारिसलीगंज पुलिस प्रशासन द्वारा पदाधिकारी एवं बल के साथ सुरक्षा का पुख्ता इन्तेजाम किया था।