’’आपका शहर, आपकी बात’’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया

० बिहार में शहरीकरण को मिलेगी नई दिशा

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। इस अभिनव पहल का उद्देश्य बिहार में शहरीकरण को नई दिशा देना तथा शहरी नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

 जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने वार्ड संख्या-01, केन्दुआ में “आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “शहरी विकास केवल इमारतों का विस्तार नहीं, बल्कि नागरिकों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं की पूर्ति है। ‘आपका शहर, आपकी बात’ कार्यक्रम के माध्यम से हम हर नागरिक की आवाज को शहरी नियोजन में शामिल करेंगे।”

इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवादा जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में संवाद सत्र, जन-सुझाव अभियान तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु योजनाबद्ध पहल की जा रही है। यह पहल स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना तथा नगरीय निकायों की अन्य योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित कर चलाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है—शहरी नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, शहरों की प्राथमिक आवश्यकताओं की पहचान करना, भविष्य की योजनाओं में नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करना तथा पारदर्शी एवं जवाबदेह शहरी शासन को बढ़ावा देना।

उन्होंने उपस्थित नागरिकों को जानकारी दी कि जिले में बनाए गए सभी नए वार्डों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नली-गली, बिजली, आवास योजना (शहरी) आदि योजनाओं की मांगों के अनुसार क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने बुधौल एवं खुरी नदी के पास प्रस्तावित पार्क के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि यदि किसी वार्ड या मोहल्ले में कोई कमी है, तो नागरिक उसे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष रखें, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन उसी अनुरूप किया जा सके।

“आपका शहर, आपकी बात” कार्यक्रम बिहार में शहरी विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो शासन को जनता के और करीब लाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी,नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा वार्ड संख्या-01 की वार्ड पार्षद  अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *