विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हस्तशिलप प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाए कला के जौहर

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज,(नवादा)20 अप्रैल 2025। 

  वारिसलीगंज नगर परिषद मेन रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें वर्ग प्रथम से 10 वीं तक के कुल 350 बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता को सुगम बनाने के लिए विद्यार्थियों को चार ग्रुप, ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C एवं ग्रुप D में बांटा गया।ग्रुप A में वर्ग प्रथम से तृतीय तक के बच्चों को रखा गया जबकि ग्रुप – B में वर्ग चतुर्थ एवं पंचम वर्ग के बच्चों को रखा गया।वहीं ग्रुप C में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को तथा ग्रुप D में वर्ग 9 से 10 वीं तक के बच्चों को रखा गया।जहां बच्चों को अलग-अलग विषय पर हैंडीक्राफ्ट बनाने दिया गया,जिसमें बच्चों ने काफी आकर्षक हैंडीक्राफ्ट बनाए।

    मौके पर उपस्थित विद्यालय की निदेशक शीतल कुमारी एवं प्रिंसिपल परमानंद उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि बच्चों की  इन कलाकारियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह विद्यालय हमेशा से तत्पर और प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।ग्रुप A से प्रथम आकांक्षा कुमारी,वर्ग प्रथम, द्वितीय,तान्या राज वर्ग,द्वितीय एवं तृतीय प्रिया सिंह,वर्ग-द्वितीय,ग्रुप B से प्रथम आयुष कुमार,वर्ग पंचम से द्वितीय साक्षी कुमारी,वर्ग पंचम एवं तृतीय रिया कुमारी,वर्ग पंचम ग्रुप C से प्रथम राजवीर कौशल,वर्ग सप्तम से द्वितीय सुशांत कुमार,ऋतुराज लुव्कुश लक्ष्य वर्ग सप्तम एवं तृतीय से मुस्कान कुमारी,वर्ग सप्तम।ग्रुप D से प्रथम सत्यम भारती,वर्ग दशम द्वितीय से हर्ष राज वर्ग अष्टम एवं तृतीय से अभिलाषा कुमारी,वर्ग नवम।इन सब के अलावा भी बच्चों की कलाकारी काफी सराहनीय रही।

    बता दें कि आए दिन इस विद्यालय में तरह-तरह की प्रतियोगिताएँ होते रहती हैं जिससे बच्चे पठन-पाठन के अलावा अन्य क्रियाकलापों में भी सक्रीय दिखते हैं। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में विद्यालय के शिक्षक सीताराम कुमार,राजेश कुमार,सुबोध कुमार,हरे राम,नीलू कुमारी,बबिता कुमारी,सुनीता कुमारी,विनोद कुमार विनीत,जूही कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *