नवादा, 12 अप्रैल 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
उक्त जनता दरबार में कुल 43 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएँ जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ शामिल थीं जिसमें सड़कों की स्थिति, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएँ एवं अन्य बुनियादी सुविधाएँ प्रमुख थीं। कुछ मामलों में लोगों ने अपनी संपत्ति से संबंधित विवाद, सरकारी योजनाओं में देरी एवं रोजगार के अवसरों की कमी को लेकर भी शिकायतें दर्ज कराईं थी ।

उक्त जनता दरबार में नारदीगंज प्रखंड के ग्राम पड़रिया के नीरज कुमार द्वारा चापाकल मरम्मती के संबंध में, प्रखंड मेसकौर, पंचायत बीजू बीघा, ग्राम मेढ़कुरी के शैलेंद्र कुमार द्वारा जलापूर्ति हेतु पंप चालक के रूप में कार्य करने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में, प्रखंड अकबरपुर, पंचायत सकरपुरा, ग्राम कलौंदा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में, प्रखंड हिसुआ, ग्राम अरियन के उपेंद्र कुमार द्वारा जबरन उनकी जमीन पर बाउंड्री वॉल के निर्माण के संबंध में, थाना अकबरपुर, ग्राम गोगन की सुनीता कुमारी द्वारा जन्मतिथि में सुधार करवाने के संबंध में आवेदन दिया गया था।
आये हुए अन्य आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन कर दिया गया तथा शेष आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया, ताकि वे यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित कर सकें।
जनता दरबार के क्रम में जिला पदाधिकारी ने आम जनों से सीधा संवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के भीतर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करें। जनता दरबार में उपस्थित कुछ लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की।
उक्त जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, आपदा शाखा प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
