अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा शिविर लगाकर रामभक्तों की सेवा की… . 

शम्भू विश्वकर्मा

नवादा 8 अप्रैल । 

मंगलवार को मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा में गंगा यमुनी तहजीब का विराट दर्शन हुआ जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर लगाकर रामभक्तों की सेवा की । पूर्व श्रम राज्यमंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से लगाये गए सेवा शिविर का उद्घाटन सदर विधायक विभा देवी ने किया जबकि शिविर का नेतृत्व  अल्पसंख्यक नेता एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रिन्स तमन्ना ने किया । इस अवसर पर उपस्थित गोविंदपुर विधायक मो कामरान ने सभी श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मोत्सव की बधाई दी और उनके आदर्शो पर चलने का सन्देश दिया । विभा देवी ने कहा कि नवादा में राम भक्तों की भारी भीड़ के बावजूद शांतिपूर्ण और उत्साहजनक शोभा यात्रा निकलती है जो यहां के लोगों की एकता और शौहार्द को दर्शाता है । प्रिंस तमन्ना ने कहा कि माननीय पूर्व राज्य मंत्री के सौजन्य से ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों या शोभा यात्रा में हर वर्ष शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती है । उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 क्विंटल खीर और 25 हजार शीलबन्द शीतल जल की व्यवस्था रामभक्तों के लिए की गई है जिसका नियमित वितरण किया गया । सेवा कार्य में दर्जनों अल्पसंख्यक कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ लगे रहे और श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । मौके पर वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह , सुरेन्द्र उपाध्याय , हर्षवर्द्धन , मो इमरान , बॉबी , प्यारे मलिक , सुधीर यादव , लक्की खान , शेरअली खान , पप्पू ईराकी , जावेद इक़बाल , अफजल खान , इम्तियाज खान  , सुहैल आलम , महताब आलम , रविशंकर सिंह , बिट्टू पाठक , जमाल राइन , मो अलाउद्दीन उर्फ़ मच्छड़ इत्यादि नेताओं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर श्रद्धालुओं की सेवा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *