खरीदी विगहा में शिक्षाविद् अनुज सिंह का आज जन सम्पर्क व जन जागृति अभियान का शंखनाद।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट 

नवादा ,30 मार्च 2025।

शैक्षणिक जगत के बहुचर्चित हस्ती डॉ अनुज सिंह के नेतृत्व में और उनके लम्हड़ काफिले द्वारा आज अहले सुबह करीब 8 बजे नवादा नगर व प्रखण्ड के खरीदी विगहा गांव में जन जागृति फाउंडेशन के बैनर तले एक जन सम्पर्क व जन जागृति अभियान का संचालन किया गया। इस मौके पर खरीदी विगहा गांव के छठ घाट पर एक महत्ती जनसभा का आयोजन किया गया। इस महत्ती जनसभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने सक्रियतापूर्वक हिस्सेदारी ली। इसकी अध्यक्षता उक्त गांव के ही लोग ने की ।

      जनसभा को संबोधित करते हुए  शिक्षाविद् डॉ अनुज सिंह ने कहा कि  बिहार और खासकर नवादा जिले में  काफी प्रचुर संख्यां में उपलब्ध श्रम शक्ति और भरपूर प्राकृतिक संशाधनों से परिपूर्ण नवादा जिला आज भी सामाजिक,आर्थिक, राजनितिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में बहुत पिछड़ेपन के शिकार है। शिक्षा के क्षेत्र में हमने नवादा में एक सद्भुत कृतिमान स्थापित करने में आप सबों के सहयोग-समर्थन से बड़ी सफलता हासिल की है। Kg.1से लेकर नवादा जिले में एक यूनिवर्सिटी तक देने में हमें तो सफलता मिली है,जो नवादा वासियों का एक अनमोल धरोहर है। यह डॉ अनुज की अद्वितीय देन है। यह उपहार नैतिकता के आधार पर आपका स्नेहिल कृपा व आशीर्वाद है। लेकिन,आज की मौजूदा हालात व परिस्थित तथा बदलती राजनीति परिवेश पर जनता की गाढ़ी पकड़ जब तक कायम नहीं होगी,तबतक समग्र विकास असंभव है। 

       राजनीति का मूल मतलब व अर्थ यह है कि राज करने की नीति। अगर राज करने नीति गलत लोगों के हाथों का कठपुतली बन कर रह जायेगी तो उससे क्षेत्र या समाज की विकास की बातें करना सर्फ आपका दिवास्वप्नन और कोरी बकवास के अलावे कुछ नहीं होगा। इसीलिए मैंने प्रण ठान लिया है कि नवादा जिले में राजनीति की दिशा और दशा में भी एक बुनियादी बदलाव लाया जाय। इसी सोच और उदेश्य से राजनीति में भी कदमताल मिलाने का भरसर एक सकारात्मक प्रयास कर रहा हूँ। मैं राजनीत में रूपये कमाने नहीं, बल्कि जनहित के लिए समुचित आमूलचूल बदलाव लाने के मूल मकसद है हमारी प्राथमिकता है।

      डॉ अनुज ने आगे कहा कि अभीतक आजादी के बाद किसी न किसी को आप अपना मताधिकार देकर विजयी बनाते रहे हैं,इसके बावजूद आप अपने माली हालात पर जरा गहराई से गौर फरमाइये। क्या जनता की रोजमर्रे की ज्वलन्त समस्याओं का इतिश्री यानी खत्म हो चूका है . नली,गली,सड़क,शिक्षा, चिकित्सा,जन वितरण प्रणाली, मनरेगा,आंगनबाड़ी सबके सब भ्रष्टाचार के आकंठ में क्या डूबा हुआ नहीं है. समाज के सबसे दबे- कुचले तथा नीचले पादन पर खड़े भीमिहीन,निर्धन मेहनतकश समाज के लोग आज भी घनघोर क्रूर अमानवीय अत्याचार, शोषण-दमन के प्रचंड शिकार व घोर उत्पीड़ित हैं। विकास के लिए आये सरकारी राशि में बंदरबाँट करना तो कुछ लोग आज भी अपना बपौती व खानदानी मानते व समझते हैं।

      डॉ अनुज सिंह ने कहा कि मुझे धन-दौलत की कमी नहीं हैं। हमें खाने,पीने व ऐशोआराम में कोई कमी नहीं हैं। मैं आपसे चन्दा-बिहारी या रूपये-पैसे मांगने नहीं आया हूँ। आपसे मात्र आपका आशीर्वाद, समर्थन सहयोग मांगने इसलिए आया हूँ कि जो काम आज तक किसी ने नहीं किया है, उसी खाई को पाटने के दृष्टिकोण से एक आकर्षक विकसीत,खुशहाल,स्वच्छ-सुंदर व शांतिप्रिय नवादा बनाना हमारा यह् प्राथमिकता कार्यभार है। 

      आज मॉडर्न शिक्षण संस्थान से प्रति वर्ष सैकड़ों छात्रों को नौकरी व रोजगार मिल रहा है। इसके लिए हमें बेहद ख़ुशी व गर्व है। हमारा जीने का अब मूल मकसद है कि राजनीतिक,  सामाजिक,आर्थिक तथा सांस्कृतिक पिछड़ेपन के शिकार नवादा जिले को सिर्फ नवादा,बिहार या हिंदुस्तान ही नहीं ,बल्कि दुनिया के मानचित्र पर लाना प्राथमिकता के बतौर प्रधान भावी कार्यभार है। इसी की पूर्ति खातिर यह जन जागृति व जन सम्पर्क अभियान संचालित है। 

       डॉ अनुज ने अंततोगत्वा अपने संबोधन में यह खुलेआम घोषणा की कि बिहार विधान सभा का मैं किसी दल या निर्दल किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। यह एक मेरा अटल व अकाट्य निर्णय है।

     सभा को संबोधित करनेवालों में डॉ अनुज के सबल समर्थक व प्रबल सहयोगी अनिल सिंह के अलावे कई लोग शामिल थे। सबों ने एक स्वर से कहा कि *अबकी बारी-अनुज सिंह की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *