- सुरेश प्रसाद आजाद

बिहार विधान परिषद के चालू सत्र 27 मार्च 2025 को विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार द्वारा ने कहा कि मुझे दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है कि नवादा जिले के बारिसलीगंज प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी धर्मेंद्र प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र का मौत सकरी नदी में बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है । क्योंकि सकरी नदी में बन्दोबस्त धारियों के द्वारा तय मानक से अधिक गहराई तक खनन कर लेने से नदी में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । जिसके कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ो लोगों को नदी में डूबने से मौत होती रही है । इस संबंध में विधानपरिषद सदस्य द्वारा सदन में से यह मांग भी किया की बन्दोबस्त धारियों द्वारा तय सीमा से अधिक गहराई तक खनन करने वाले बंदोबस्त धारी के विरुद्ध सरकार उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही करने की मांग की है।
सरकंडा के अंतर्गत एक प्राकृतिक झरना को कृषि कार्य के लिये चेक डैम बनाए जाने की मांग…
सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,29 मार्च 2025 ।

बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार ने गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत सरकंडा छपरा कोल को पानी संग्रह कर चेक डायन निर्माण करने के लिए सरकार से मांग की है ।
इस संबंध में बिहार सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन व जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार को विधानपरिषद के चालू में एक प्रश्न पत्र कहां है कि क्या गोविंदपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सरकंडा में एक प्राकृतिक झरना है जो छपरा कोला झरना के नाम से जाना जाता है झरना किसानों को कृषि कार्य के लिए काफी उपयुक्त है। यदि उस पानी को संग्रह कर चेक डैम का शक्ल देकर चेक डैम का निर्माण किया जा सकता है ।
विधानपरिषद सदस्य अशोक कुमार ने सहकारिता, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार से किसानों के हित को देखते हुए । उक्त स्थान पर चेक डैम बनाए जाने की मांग की है ।