- अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज, (नवादा)23 मार्च 2025।
जिले के टॉप-टेन में शामिल 50 हजार का ईनामी अपराधी को जिले के वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर शेखपुरवा गांव निवासी नवल यादव का पुत्र राहुल कुमार उर्फ राजा कुमार उर्फ साईको राजा है।शनिवार को पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की थाना कांड संख्या-47/25 के अभियुक्त राहुल वारिसलीगंज आ रहा है। सूचना बाद थानाध्यक्ष ने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे वारिसलीगंज-खर्राट रोड पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक मोड़ के पास एक मोबाइल के साथ दबोच लिया गया।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने गिरोह के सदस्यों के साथ 23 जनवरी 2025 को थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास नवादा से अपने घर वापस लौट रहे चैनपुरा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र रौशन कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर गले में रहे सोने का चैन,मोबाइल तथा 15 हजार रूपये लूट लिया था। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस लूट कांड में शामिल रहे 2 अपराधियों को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राहुल का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरूद्ध वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-498/24 दर्ज है। मौके पर वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।