बिहार वीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग लेने आए कुशवाहा छात्र एवं छात्राओं को रहने एवं खाने की मुफ्त व्यवस्था की गई…. – -डॉ बसंत प्रसाद

 KSS कोर कमिटी के पदाधिकारी एवं केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल नवादा के निदेशक श्री बंसत प्रसाद के नेतृत्व में ( बैनर तले) bpsc द्वारा आयोजित  परीक्षा 24,25 एवं 26 अगस्त के लिए बड़ी‌ संख्या में बाहर से आने वाले कुशवंशी प्रतिभागियों के लिए निशुल्क ठहरने एवं खाने की व्यवस्था एवं केंद्र के लोकेशनकी जानकारी  यथासंभव सेंटर तक वापस   छोड़ने की व्यवस्था के जज्बे को कुशवाहा समाज ने सलाम किया ।  कुशवाहा समाज के द्वारा उनकी दरियादिली और सामाजिक सोच की तत्परता से किए गए कार्य के लिए कहा है कि हम सभी कुशवंशियों के लिए यह एक प्रेरणा है ।

 समिति के दर्जनों पदाधिकारी  ने कहा है‌ कि ठहरने वाले लगभग 70 कुशवंशी  प्रतिभागियों       ‌( छात्र-छात्रा) को मोटिवेशनल  स्पीच के माध्यम से kss के  मिशन व  कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया । साथ ही साथ  “कुशवाहा जागरण” पत्रिका भेट की गई । सभी प्रतिभागी समाज के द्वारा विषम परिस्थितियो में की गई निशुल्क मदद से कुशवाहा समाज के लोग काफी गद – गद हुए । समिति के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य‌ के लिए काफी सराहना की जा रही है । इस दरियादिली को देखते हुए सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि मैं भी कुछ बन जाउंगा तो समाज के लिए कुछ अवश्य करुंगा ।

     कुशवाहा समिति के लोगों ने कहा कि यह परीक्षा नहीं बल्कि महापरीक्षा कहा  जा सकता  हैं । शायद बिहार में यह पहली बार एक साथ लगभग 8 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हो ।  शहर में भगदड़ व भेदभाव कितनी होगी ऐसी परिस्थितियों में रुकने की व्यवस्था और खान-पान की व्यवस्था उन सभी प्रतिभागियों के लिए एक संजीवनी की तरह है । ऐसे महान और सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाले डॉक्टर बसंत प्रसाद जी की जितनी भी तारीफ की जाय वह बहुत कम ही होगी ।

  KSS के महामंत्री श्री राजेश कुमार,कार्यालय सहायक विकी भाई और कार्यकारणी सदस्य अशोक कुमार ने कहा है कि दर्जनों सहयोगियों द्वारा निरंतर प्रतिभागियों की देख – रेख खान-पान की व्यवस्था और केंद्र की लोकेशन की जानकारी इत्यादि की मॉनिटरिंग की गई ‌। ताकि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो । समिति के द्वारा विषम परिस्थितियों में ऐसे कार्यों से नवादा जिले के समस्त   परिवार का मान सम्मान अन्य  जगहों में बढ़ोतरी होगी । साथ ही साथ हम सबों को कनेक्टिविटी नवादा में तेजी से बढ़ोतरी होकर सामाजिक एकता के सूत्रपात को मजबूती मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *