नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
नवादा,05 मार्च 2025 ।

भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे बहुचर्चित घटित पड़रिया कांड को लेकर आज नवादा सर्किट हॉउस पहुंचे। भाजपा के नवादा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,महासचिव विजय पाण्डेय समेत सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का पूरे गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री पहले नवादा समाहरणालय पहुंचे।वहाँ जिले के आला अधिकारीयों से भेंट कर पड़रिया गांव की दर्दनाक घटना पर जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा अबतक किये गए करवाई के बारे में जानकारी ली। तदोपरांत केन्दीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे,भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता महासचिव विजय पाण्डेय,त्रिपाठी जी,बलिराम जी, नवादा के जाने-माने शिक्षाविद् एवं समाज सेवी बच्चन पाण्डेय सहित दर्जनों भाजपा नेताओं पड़रिया गांव का दौरा कर एक गरीब ब्राह्मण समाज के पीड़ितों से भेंट-मुलाकात की। 26 फ़रवरी 25 को घटित बेहद शर्मनाक व दर्दनाक घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित परिवारों से ली। केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवारों को सरकारी और नीजि तौर पर पूरा मदद देने व दिलाने का भरपूर भरोसा दिलाया। आतंक के साये में जी रहे पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधवाने की हर सम्भव कोशिश की।

पड़रिया गांव का दौरा से लौटने के बाद 2.30 बजे अपराह्न नवादा नगर में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस प्रतिनिधि ने सवाल किया कि नवादा एकाएक आने का आपका उदेश्य क्या है। इस पर मंत्री महोदय ने स्पष्ट कहा कि मूलतःमैं बहुचर्चित हृदयविदारक पड़रिया कांड को लेकर नवादा आया हूँ। आने के पीछे मूल मकसद है कि उक्त अमानवीय हादसा और पुलिस- प्रशासन द्वारा की गई करवाई की तहकीकात करना। प्रेस प्रतिनिधि ने अगला सवाल किया कि आप विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मजबूर क्यों हैं। इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष आज पूर्ण निष्क्रिय और संवेदनहीन हो चूका है। इस घटना पर मूकदर्शक की भूमिका में है। इस हालात में हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनता है कि पीड़ित परिवारों से रु ब रु होकर यथासम्भव सहयोग देकर निडरता का भरोसा दिलाना। हम विपक्ष की भूमिका में नहीं है। हमारी सरकार उक्त अमानुषिक घटना पर त्वरित करवाई भी किया है। उक्त लोमहर्षक कांड को अंजाम देने वाले करीब 5 नामजद शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजवा दिया है। साथ ही साथ लापरवाही और अपराधियों को प्रश्रय देने वाले दो पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी कर दिया गया है। अपराधियों पर करवाई करने और पीड़ित परिवारों को समुचित ईलाज में भले थोड़ी देर हुई है,जिसे हम महसूस कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने पड़रिया गांव के दौरा के उपरांत लौटने पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अनेकों ग्रामीण ने हमें बताया कि सुनील यादव एक शातिर चर्चित अपराधी है। कई लोगों की रैयती जमीन गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं,बल्कि वह टेम्पों का एक अवैध एजेंट है। प्रति टेम्पो चालक से जबरन रंगदारी टैक्स के बतौर 100 रूपये लेता है। ताजुब है कि सुनील यादव पर तकरीबन पूर्व से 20 अपराधिक मुकदमा दर्ज है,फिर भी अपराध कर्म से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस से मिलीभगत का पोल खोल कर वेनकाब कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि मैंने जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को कहा कि जिन निर्दोष लोगों की जमीन का अवैध अतिक्रमण कर लिया है,उसका सही कागजात की तहकीकात कर उन्हें अविलम्ब जमीन वापस करवाया जाय। साथ ही अपने विशेषाधिकार का सदुपयोग कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पड़रिया कांड के दोषी नामजद सभी अभियुक्तों को कठोर दंड शीघ्र दिलाने में अग्रगनी भूमिका यदा करें ताकि फिर कोई ऐसी जघन्य घटना को अंजाम देने का साहस नहीं जुटा पाये।
नवादा,05 मार्च : भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे बहुचर्चित घटित पड़रिया कांड को लेकर आज नवादा सर्किट हॉउस पहुंचे। भाजपा के नवादा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता,महासचिव विजय पाण्डेय समेत सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का पूरे गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री पहले नवादा समाहरणालय पहुंचे।वहाँ जिले के आला अधिकारीयों से भेंट कर पड़रिया गांव की दर्दनाक घटना पर जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा अबतक किये गए करवाई के बारे में जानकारी ली। तदोपरांत केन्दीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे,भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता महासचिव विजय पाण्डेय,त्रिपाठी जी,बलिराम जी, नवादा के जाने-माने शिक्षाविद् एवं समाज सेवी बच्चन पाण्डेय सहित दर्जनों भाजपा नेताओं पड़रिया गांव का दौरा कर एक गरीब ब्राह्मण समाज के पीड़ितों से भेंट-मुलाकात की। 26 फ़रवरी 25 को घटित बेहद शर्मनाक व दर्दनाक घटना की विस्तृत जानकारी पीड़ित परिवारों से ली। केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवारों को सरकारी और नीजि तौर पर पूरा मदद देने व दिलाने का भरपूर भरोसा दिलाया। आतंक के साये में जी रहे पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधवाने की हर सम्भव कोशिश की।

पड़रिया गांव का दौरा से लौटने के बाद 2.30 बजे अपराह्न नवादा नगर में केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस प्रतिनिधि ने सवाल किया कि नवादा एकाएक आने का आपका उदेश्य क्या है। इस पर मंत्री महोदय ने स्पष्ट कहा कि मूलतःमैं बहुचर्चित हृदयविदारक पड़रिया कांड को लेकर नवादा आया हूँ। आने के पीछे मूल मकसद है कि उक्त अमानवीय हादसा और पुलिस- प्रशासन द्वारा की गई करवाई की तहकीकात करना। प्रेस प्रतिनिधि ने अगला सवाल किया कि आप विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए मजबूर क्यों हैं। इस पर उन्होंने कहा कि विपक्ष आज पूर्ण निष्क्रिय और संवेदनहीन हो चूका है। इस घटना पर मूकदर्शक की भूमिका में है। इस हालात में हमारी नैतिक जिम्मेवारी बनता है कि पीड़ित परिवारों से रु ब रु होकर यथासम्भव सहयोग देकर निडरता का भरोसा दिलाना। हम विपक्ष की भूमिका में नहीं है। हमारी सरकार उक्त अमानुषिक घटना पर त्वरित करवाई भी किया है। उक्त लोमहर्षक कांड को अंजाम देने वाले करीब 5 नामजद शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजवा दिया है। साथ ही साथ लापरवाही और अपराधियों को प्रश्रय देने वाले दो पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित भी कर दिया गया है। अपराधियों पर करवाई करने और पीड़ित परिवारों को समुचित ईलाज में भले थोड़ी देर हुई है,जिसे हम महसूस कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने पड़रिया गांव के दौरा के उपरांत लौटने पर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अनेकों ग्रामीण ने हमें बताया कि सुनील यादव एक शातिर चर्चित अपराधी है। कई लोगों की रैयती जमीन गैरकानूनी तरीके से अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं,बल्कि वह टेम्पों का एक अवैध एजेंट है। प्रति टेम्पो चालक से जबरन रंगदारी टैक्स के बतौर 100 रूपये लेता है। ताजुब है कि सुनील यादव पर तकरीबन पूर्व से 20 अपराधिक मुकदमा दर्ज है,फिर भी अपराध कर्म से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस से मिलीभगत का पोल खोल कर वेनकाब कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि मैंने जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को कहा कि जिन निर्दोष लोगों की जमीन का अवैध अतिक्रमण कर लिया है,उसका सही कागजात की तहकीकात कर उन्हें अविलम्ब जमीन वापस करवाया जाय। साथ ही अपने विशेषाधिकार का सदुपयोग कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से पड़रिया कांड के दोषी नामजद सभी अभियुक्तों को कठोर दंड शीघ्र दिलाने में अग्रगनी भूमिका यदा करें ताकि फिर कोई ऐसी जघन्य घटना को अंजाम देने का साहस नहीं जुटा पाये।
-,