जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा”

की बैठक सांसद – सह – अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई…. -सुरेश प्रसाद आजाद

माननीय सांसद-सह-अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” के अध्यक्ष श्री चंदन सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” कि बैठक डीआरडीए सभागार में

  हुई ।

     जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा  ने माननीय सांसद महोदय को पौधे भेंट कर सम्मानित किया । उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी और  डीएफओ को पौधे भेंट कर सम्मानित किया ।

     माननीय  सदस्य बिहार विधान सभा /विधान परिषद और जिला परिषद अध्यक्षा को पौधे भेंट कर सम्मानित किया  गया ।

    दिशा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना , त्वरित ग्रामीण

 जलापूर्ति कार्यक्रम , दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना , प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना , वाटर‌ शेड प्रबंधन कार्यक्रम, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना आईसीडीएस ,सर्व शिक्षा अभियान , राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, दीनदयाल अन्त्योदय योजना,खनन और अन्योन्याय बिषय पर विस्तृत समीक्षा की गई।

       माननीय अध्यक्ष महोदय ने “दिशा” कार्यक्रम को संचालित करने के लिए जिला पदाधिकारी को अधिकृत किया । श्री दीपक कुमार मिश्र  उप विकास आयुक्त ने पीपीटी के माध्यम से सभी विषयों के संबंध में सभी माननीय सदस्यों को अवगत कराया ।

    1

.    उप विकास आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में बिहार में नवादा जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । यहांमभढं लक्ष्य के अनुरूप सर्वाधिक आवास का निर्माण कराया गया । बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा कहा गया  कि एक ही स्थान पर 3 वर्षों से अधिक समय तक कार्यरत आवास सहायक को स्थानांतरण किया जाय । नीतू कुमारी माननीय विधायिका हिसुआ ने कहा कि सूची में गलत नाम को हटाने की कार्यवाही की जाए और संबंधित आवास सहायक पर भी कार्रवाई की जाय ।

     श्रीमती अरुणा देवी माननीय विधायिका बारिसलीगंज  एवं श्री प्रकाशवीर माननीय विधायक रजौली ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के संबंध में शिकायत की । उन्होंने कहा कि योग्य  लाभुकों को  आवास योजना का लाभ दिया जाय । जिलाधिकारी ने भी अपात्र लाभू को हटाने के संबंध में जांच कराने का निर्देश दिया । उन्होंने स्पष्ट कहा की जरूरत मंदों का नाम भी जुटना चाहिए । सूची से आयोग को हटाकर योग व्यक्तियों का नाम जोड़ा जाए। माननीय अध्यक्ष  “दिशा” निर्देश ने दिया की आवास सहायक कू कार्यकलापों  की जांच होनी चाहिए ।

 2.  स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विकास आयुक्त ने बताया कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सहायता राशि प्रदान कर दी गई है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में कहा गया है कि जिले में लक्ष्य से अधिक 103% श्रम दिवस का आयोजन किया गया है । श्रम दिवस का निर्धारित लक्ष्य 71.60 

के विरुद्ध 74.75 लाख श्रम दिवस का सृजन किया गया है ।

   अध्यक्ष महोदय ने कहा कि इच्छुक लोगों को 100 दिन का रोजगार अवश्य दें । श्रम दिवस सृजन करने में नवादा जिला का स्थान तीसरा है ।

3.  त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी चापाक  की  यथाशीघ्र मरम्मत करने की मांग की ।  पानी की संकट के निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया । कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि मेसकौर में 255, सिरदला में 300 तथा रजौली में 371 खराब पड़े हैं चापाकल को मरम्मत कर दिया  गया है । 

   माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि भदोखरा में भी पेयजल संकट है, जिसको यथाशीघ्र निदान काराये । उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया की जन

 प्रतिनिधियों को भी चापाकल की मरम्मत की सूचना अवश्य दें। बरेब पंचायत के महादलित टोले में

चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया।

 4.    दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया था 844 ट्रांसफार्मर चिन्हित स्थलों पर अधिष्ठापित कर दिया गया है । माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि वर्षा नहीं होने के कारण नवादा के अधिकांश प्रखंडों में वाटर लेबल काफी नीचे चला गया है । उप विकास आयुक्त ने बताया कि अकबरपुर प्रखंड के कझिया गांव में सिंचाई के लिए बिजली की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है ।

      बिजली का सुरक्षित उपयोग के लिए सभी तारों को बदली करायें । माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जिले में खपत के तहत 80 मेगावाट को बढ़ाकर 160 मेगावाट किया जाय और जर्जर तारों को भी अभिलंब बदलने का निर्देश दिया गया ।

      अशोक कुमार माननीय सदस्य  ने कहा कि रजौली में 20 गांवों को बिजली झारखंड के बदले बिहार से ही दिया जाय । सवैया टांड़  में भी बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई ।

 5.

   प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – माननीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि फोरलेन के निर्माण हेतु स्थानीय क्षेत्र से मिट्टी लाया गया है, जिसके कारण ग्रामीण रोड क्षतिग्रस्त हो गया है । कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी सड़कों का अविलंब मरम्मत कारायें ।

     श्रीमती नीतू कुमारी माननीय विधायिका  ने कार्यपालक अभियंता आरसीडी को कहा गया कि मंगर बीघा क्षतिग्रस्त पुल को नया बनाने के लिए 

 अथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं । कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कहुआरा बसावट को नवादा नारदीगंज से और खुशी-खुशी विभाग को भी नवादा नारदीगंज से जोड़ दिया गया है ।

6.    स्वास्थ्य सेवा के संबंध में माननीय अध्यक्षा जिला परिषद ने कहा कि पकरीबरमा पीएचसी में एक कर्मी को चयन मुक्त कर दिया या गया है‌ । जो नियम के विरुद्ध है । सिविल सर्जन ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश से उक्त  कर्मी को वापस समायोजित कर दिया गया है । माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सदर हॉस्पिटल , नवादा में सभी आवश्यक सुविधाएं रोगियों को प्रदान करें । हिसुआ पीएचसी में महिला डॉक्टर की प्रतिनु करने के लिए कहा गया ।

7.   जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में समस्याओं को नोट करें और संबंधित विभाग में भेजें । उन्होंने कहा कि जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच अनुमंडल पदाधिकारी से कराई जाएगी ।

       सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्पदंश से इलाज के लिए सभी प्रखंडों में लगभग 400 एंटीडोड उपलब्ध है ।

   8.   सामकेतिक बाल विकास योजना के संबंध में बताया गया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच जिला स्तरीय कमेटी बनाकर की जाएं । डीपीओ ने बताया कि जिले में कुल 2665 आंगनवाड़ी केंद्र है जिसमें 824 भवनहीन है ।

  9.   शिक्षा – माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सभी विद्यालयों में खेलकूद की भी सुविधा उपलब्ध कराएं और सभी शौचालय को साफ सफाई कर क्रियाशील बनाएं । भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित कर भवन बनाने का निर्देश दिया गया । उप विकास आयुक्त ने कहा कि भवनहीन विद्यालयों की सूची बनाये । प्रकाशवीर माननीय विधायक रजौली ने कहा कि डिग्री कॉलेज रजौली में नहीं है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया । श्री अशोक कुमार माननीय सदस्य विधान परिषद ने कहा कि शिक्षा के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की जांच कराई जाय ।

  10.   कृषि विभाग की समीक्षा के संबंध में माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जिले में बारिश काफी कम हुई है । सभी माननीय सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस स्थिति में नवादा जिले को सुखाड़ और अकाल ग्रस्त घोषित करने की मांग सदन के द्वारा किया गया ।

    11.    जीविका के द्वारा संचालित नीरा  उत्पादन के लिए संचालित सभी दुकानों की जांच कराने की मांग माननीय सदस्यों के द्वारा उठाया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुकानों की जांच होगी । माननीय अध्यक्ष महोदय ने नवादा शहर में सड़कों की स्थिति/ अतिक्रमण के संबंध में प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि एक सिंगल पार्क यहां आवश्यकता है । बैठक में उपस्थित श्री संजीव रंजन डीएफओ ने कहा कि खुरी नदी पर मंगल बीघा में एक आकर्षक और सुंदर पार्क बनेगा । माननीय अध्यक्ष महोदय ने कहा कि नगर परिषद के जर्जर सड़कों का सर्वे कराकर अभिलंब बरामद किया जाय । सदन में हिसुआ बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में भी विमर्श  हुआ । अध्यक्ष महोदय ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध खनन पर लगाने के लिए आवश्यक कदम उठायें ।

    उक्त बैठक में नगर परिषद नवादा , वारिसलीगंज और हिसुआ की मुख्य पार्षद ,नगर पंचायत रजौली के मुख्य पार्षद और प्रखंडों के प्रमुख, नॉमिनेटेड मुखिया श्री संतोष सुमन , जिला कृषि अधिकारी , श्री संजय कुमार जिला कल्याणपुर अधिकारी, श्री सतेंद्र प्रसाद डीपीआरओ, वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *