कल होगा ककोलत महोत्सव-2025 का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आगाज

-सूरेश प्रसाद आजाद 

नवादा, 26 फरवरी 2025

जिले के ऐतिहासिक स्थल हरिशचंद्र स्टेडियम में 27 फरवरी 2025 को *ककोलत महोत्सव-2025* का भव्य आगाज किया जाएगा। यह महोत्सव जिले की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और स्थानीय कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस महोत्सव का *उद्घाटन संध्या 5:00 बजे माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार* (सहकारिता विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्रभारी मंत्री, नवादा) द्वारा किया जाएगा। उनके साथ माननीय सांसद श्री विवेक ठाकुर, विधान परिषद एवं विधानसभा के माननीय सदस्यगण, जिला परिषद की अध्यक्षा, नगर परिषद की अध्यक्षा सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे।

महोत्सव के उद्घाटन के उपरांत संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक *सलमान अली* अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और मनोरंजन में चार चांद लगेंगे।

*ककोलत महोत्सव-2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाले अन्य प्रमुख कार्यक्रम:*

*🔹 28 फरवरी 2025:*

वसंत पंचमी महोत्सव एवं मकर संक्रांति महोत्सव

सुलेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली एवं खेलकूद प्रतियोगिता

कबड्डी, पतंगबाजी एवं बालू कला प्रदर्शन

सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति

 01 मार्च 2025:

मगही महोत्सव

मगही भाषा एवं साहित्य सम्मेलन-सह-कार्यशाला

मगही फिल्म प्रदर्शनी, मगही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

*स्थानीय व्यवसायियों के लिए स्टॉल लगाने का अवसर*

महोत्सव के दौरान स्थानीय व्यंजन, वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को स्टॉल लगाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक दुकानदार जिला नजारत उपसमाहर्ता के कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

*सभी नागरिकों से सहभागिता की अपील*

जिला पदाधिकारी *श्री रवि प्रकाश* ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जिले की सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं को सहेजने में योगदान दें।

*नोट-ककोलत महोत्सव के अवसर पर हरिश्चंद्र स्टेडियम में आमजनों की प्रवेश को अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु दो प्रवेश द्वार (प्रवेश द्वार संख्या 04 एवं 05)को खोला जाएगा ।* इसके माध्यम से आमजन आसानी से प्रवेश कर ककोलत महोत्सव में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *