लोकस्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के 1-2मार्च के राज्य सम्मेलन में सीतामढी से 15 मानवाधिकार कार्यकर्ता होगें शामिल।

० मानवाधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय। 

  • एक प्रतिनिधि

मानवाधिकार संगठन लोक स्वातंत्र्य संगठन(पीयूसीएल)के जिला कार्यसमिति की बैठक पीयूसीएल  के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष  रामप्रमोद मिश्र की अध्यक्षता में हुई ।बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष डाआनन्द किशोर तथा राज्य कार्यसमिति के सदस्य ब्रजमोहन मंडल भी मौजूद थे।बैठक में 1-2मार्च को पटना में राज्य सम्मेलन में भागीदारी पर विमर्श हुआ तथा सीतामढी से 15 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भागीदारी का निर्णय लिया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा आनन्द किशोर ने कहा मानवाधिकार पर निरंतर बढते संकट की स्थिति में बिहार राज्य का सम्मेलन महत्वपूर्ण  होगा।सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो प्रभाकर सिन्हा सहित पीयूसीएल के राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा कानूनविद् भी शामिल होंगे।

बैठक में सदस्यों ने सम्मेलन के बाद जिले में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।बैठक में महासचिव विनोद बिहारी मंडल,दिनेशचन्द्र द्ववेदी,जलंधर यदुबंशी,शशिधर शर्मा,चन्द्रदेव मंडल,अमरेन्द्र राय,अश्विनी कुमार मिश्र,अशोक निराला,संजय कुमार,मदन मोहन ठाकुर,लखन राय,दिलीप कुमार, अशोक कुमार सिंह तथा विजय कुमार सिंह ने मानवाधिकार पर निरंतर  बढते संकट  पर चिंता व्यक्त किया तथा आमजन से अपने अधिकारों के प्रति सजग होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *