वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2025 चौथे दिन कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ सम्पन्न

सुरेश प्रसाद आजाद 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 आज चौथे दिन स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की सूचना प्राप्त करते हुए और स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें।

          आज पहली पाली में सामाजिक विज्ञान विषय में 17719 परीक्षार्थियों में से 17252 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 467 रही। पहली पाली में इंटर स्कूल, हिसुआ से 02 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है।

  आज द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई जिसमें 19063 परीक्षार्थियों में से 18702 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 361 रही। दूसरी पाली में परीक्षार्थी के निष्कासित की सूचना नहीं है।

  स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (बीएनएसएस) की 163 के अन्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 25.02.2025 तक को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः30 बजे अप0 तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है। कल दिनांक 21 फरवरी 2025 को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

    जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। दोनों पालियों में परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *