नवादा विधायक विभा देवी की‌ घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल 

शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 12 फ़रवरी । नवादा में केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर नवादा विधायक विभा देवी की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है । जिले के शिक्षाविदों विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने विधायक विभा देवी द्वारा केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने की घोषणा का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जिले में शीघ्र ही ये दोनों शिक्षण संस्थानों की स्थापना होगी । लोगों ने फेशबुक इंस्टाग्राम या वाट्सएप के माध्यम से विधायक विभा देवी को जमीन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया है  । विदित हो कि विधायक ने मुख्यमंत्री को दिए अपने मांग पत्र में स्पष्ट किया है कि तत्कालीन सांसद संजय पासवान , भोला सिंह , गिरिराज सिंह और चन्दन सिंह तक का कार्यकाल केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर टाँय-टाँय फिस्स रहा ।

लोगों को भरोसा है कि मुख्यमंत्री और नवादा के वर्तमान सांसद विवेक ठाकुर इसपर गंभीरता से विचार करेंगे और विधायक विभा देवी की पहलकदमी को अंजाम तक पहुंचाएंगे । पत्रकार अरविंद मिश्रा , पेंसनर समाज के डॉ ओंकार निराला , शिक्षाविद् डॉ मदन कुमार , छात्र विकास कुमार , सेवानिवृत शिक्षक रामवरण प्रसाद , रामरूप प्रसाद यादव , रामाशीष यादव , ईश्वरी प्रसाद , श्रीकांत यादव , सुरेश प्रसाद , राकेश रौशन , घुटर यादव , नवल कुमार इत्यादि ने विभिन्न  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो के माध्यम से पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद एवं विधायक विभा देवी की घोषणाओं का स्वागत किया है और विकसित नवादा की संभावित तस्वीर पर प्रसन्नता व्यक्त की है । इन लोगों ने उनके द्वारा बरहगैनियाँ पइन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर उसपर सड़क निर्माण करने और दोनों तरफ दूकान बनाने की मांग का भी समर्थन किया है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *