बच्चों को देश भक्ति का पाठ पढाएं और बताएं की

आने‌ वाला कल का भारत का भविष्य आप है ….

  -सुरेश प्रसाद आजाद                      

        बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड, जिला मुख्यालय नवादा के द्वारा जिला सचिव राम अकवाल शर्मा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन  जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा झंडा तोलन करके किया गया ।

     इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा स्वागत गान और गाइड कैप्टन मंजू कुमारी के द्वारा मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया । 

       इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी महोदय ने  कहा कि बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाएं और बताएं कल का भविष्य हमारे भारत के आप हैं । साथ ही साथ पौधारोपण का भी कार्य किया । 

          उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को बताएं कि प्रत्येक एस्कॉर्ट एंड गाइड्स को एक-एक पौधा अपने घर में लगाएं ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे । 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मजहर हुसैन बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया और अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की बातें बताईं । साथ ही साथ 12 टोली गाइड के द्वारा बनाए गए व्यंजन अतिथियों ने  चखी और उनका हौसला अफजाई 

 किया ।  एक्सपोर्ट एंड गाइड स्वाबलंबन राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति पर विशेष जोर दिया । गाइड कैप्टन मंजू कुमारी के देखरेख में  प्रशिक्षण संचालन किया जा रहा था । स्काउट प्रशिक्षक संतु कुमार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सह स्काउट मास्टर के द्वारा  प्रशिक्षण दिया जा रहा था । रंजीत कुमार एवं राजीव कुमार एस्कॉर्ट प्रशिक्षक भी उपस्थित थे ।

       इस अवसर पर विद्यालय प्रधान तरनी सेन महतो अनिल शाह , संजय कुमार , कुंती कुमारी, नीलम प्रभा ममता रानी , नरेश प्रसाद , सहायक गाइड , निकिता नीतू , निशा , पायल , निशु , कशिश , इंशा , रिया , मरियम वर्षा, काजल कुमारी आदि उपस्थित भी उपस्थित थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *