विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

० उत्पाद पुलिस ने वारिसलीगंज से महिला शराब 

     तस्कर को किया गिरफ्तार

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज (नवादा)

वारिसलीगंज नगर परिषद थाना क्षेत्र के मुड़लाचक गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक स्थित मनोज चौधरी की पत्नी विमला देवी के द्वारा टेंपो से शराब मंगवाकर उसके घर में संग्रहण किया जा रहा है।

उक्त सूचना पर एसआई रुपेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राज किशोर,सुबोध कुमार तथा निरंजन कुमार के साथ उत्पाद टीम जब उक्त स्थल पर पहुंची तो विमला देवी के आवासीय मकान के पहले तले पर बने कमरे से उजला रंग के झोला में रखा गया रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल का 9 बोतल,500 एमएल के प्लास्टिक के दो बोतल में करीब एक लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। विमला देवी के ही नवनिर्मित मकान के दाहिनी तरफ दूसरे दरवाजे के कमरे में काला रंग के दो बैग में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हीस्की की 750 एमएल का 15 बोतल बरामद किया गया। उसके घर के पूर्व लगभग 100 मीटर की दूरी पर तालाब के नजदीक खड़ा एक रेड कलर का टेंपो की तलाशी लेने पर ड्राइवर वाली सीट के पास से इंपीरियल ब्लू सुपीरियर ग्रेन व्हिस्की 750 एम एल का एक खुला बोतल, जिसमें मात्रा करीब 200 एमएल बरामद हुआ। टेंपो के अंदर तहखाना बना हुआ पाया गया, जिसे विदेशी शराब का खाली कार्टून रख पाया गया तथा टेम्पो को जब्त कर शराब तस्कर विमला देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि यह शराब पकड़े गए टेंपो से ही लाया गया है। चालक का नाम उसे नहीं पता है, परंतु वह यह जानती है कि चालक वारिसलीगंज थाना के सफीगंज का रहने वाला है। पकरीबरावां उत्पाद थाना अंतर्गत प्राथमिकी संख्या 17/ 25 दर्ज कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए एवं 47 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *