जी ट्युटोरियल इंस्टिट्यूट में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

खुशहाल जीवन जीने के लिये सबसे बड़ा अस्त्र शिक्षा : थानाध्यक्ष 

अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टिट्यूट जी ट्युटोरियल में बसंत पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र छात्राओं के बीच प्रतीक चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कोचिंग सेन्टर के निदेशक मोती गुप्ता ने किया। समारोह का संचालन शिक्षक राधे श्याम एवं संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में आये अतिथियों का स्वागत शाल देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रुपेश कुमार सिन्हा ने उपस्थित छात्रों एवं अविभावकों से कहा की खुशहाल जीवन जीने के लिये सबसे बड़ा अस्त्र शिक्षा है।हमारा घर ही हमारा पहला शैक्षणिक संस्थान है,जहां हम दूसरों के साथ व्यवहार करना,और अन्य कौशलों को सीखते हैं हालांकि, व्यवहारिक जीवन में सफल होने के लिए स्कूल की शिक्षा बहुत आवश्यक है।स्कूली शिक्षा के माध्यम से ही,हम व्यक्तित्व,मानसिक कुशलता,नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं।बिना उचित शिक्षा के,एक व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है।शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है।जो व्यक्ति उचित शिक्षा प्राप्त करता है वो परिवार, समाज और देश में प्रशंसा के योग्य होता हैं। सभी के लिए उचित शिक्षा लोगों के बीच में समानता लाकर सभी प्रकार के भेदभावों को हटाती है। शिक्षा हमें न केवल इतिहास,विज्ञान,गणित,भूगोल और अन्य विषयों को सीखने योग्य बनाती हैं हालांकि, यह हमें ये भी सिखाती है,कि जीवन में बुरी स्थितियों को कैसे संभाला जाये।

हमारे भविष्य के निर्माण और पेशेवर कैरियर को आकार देने में अच्छी और उचित शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह हमारे व्यक्तित्व का विकास करने और परिवार और समाज में पहचान और सम्मान प्राप्त करने में मदद करती है। हम यह कह सकते हैं कि, शिक्षा सामाजिक और वैयक्तिक मानव जीवन का एक आवश्यक भाग है। हम अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं कर सकते। जैसा कि हम समाज में निरंतर देखते हैं कि बहुत से सामाजिक मुद्दे केवल उचित शिक्षा की कमी के कारण पैदा हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *