08 फरवरी 2025 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद 

जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-08.02.2025 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

 इस कैम्प में जी0एस0ए0 फाउन्डेशन अहमदाबाद (गुजरात) की कम्पनी के द्वारा मशीन ऑपरेटर, के 10 पद, क्वालिटि चेकर के 10 पद एवं असेम्बली के 10 पद के लिए योग्यता/दसवीं/वारहवीं/आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा होना चाहिए। वेतन 14000 से 17500 तक के साथ कैंटिन, स्टॉफ बस एवं यूनिफार्म की सुविधा। पात्र के लिए उम्र 18 से 36 वर्ष है। कार्यस्थल-राजकोट (गुजरात)।

   इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आ0डी0 कार्ड की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं।

जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नहीं हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन स्वंय या जिला नियोजनालय, नवादा में कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *