स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक श्यामसुंदर सिंह तथा जेपी सेनानी शिक्षक सीताराम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि 

० स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक श्यामसुंदर प्रसाद सिंह की 19 वीं तथा जेपी सेनानी शिक्षक सीताराम सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

वारिसलीगंज ,(नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन)

  वारिसलीगंज जिला परिषद डाक बंगला परिसर में शुक्रवार को प्रखर स्वतंत्रता सेनानी सह एसएनएस कॉलेज के संस्थापक सचिव पूर्व विधायक श्यामसुंदर प्रसाद सिंह की 19 वीं तथा जेपी सेनानी शिक्षक सीताराम सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि संयुक्त रूप से समारोह पूर्वक मनाई गई।प्रखंड के कोचगांव निवासी पूर्व विधायक श्यामसुंदर सिंह के पौत्र तथा महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि गोपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह की देखरेख में आयोजित इस पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता एसएनएस कालेज वारिसलीगंज के पूर्व प्राचार्य डा. (प्रो.) सत्यनारायण सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन नवादा जिला जदयू महासचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने श्यामसुंदर बाबू के चित्र पर श्रद्धा सुमन चढ़ाते हुए कहा कि वारिसलीगंज में एसएन सिंहा कॉलेज, पकरीबरावां में कृषक महाविद्यालय जैसे डिग्री कॉलेज तथा पैतृक ग्राम कोचगांव में श्री बापू इंटर विद्यालय, कन्या विद्यालय, मध्य विद्यालय, पुस्तकालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मवेशी अस्पताल आदि का निर्माण कर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया था। साथ ही, उन्होंने पूरे वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र में सड़क तथा ट्यूब वेल का जाल बिछा दिया था।जेपी सेनानी शिक्षक सीताराम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह दबे कुचले, शोषित वंचित तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे।

  आपातकाल के दौरान उन्होंने काफी यातनाएं झेली थी।समारोह में उपस्थित लोगों ने युवा नेता कोचगांव निवासी श्रवण सिंह, लोजपा नेता नारोमुरार निवासी सियाराम सिंह तथा एसएनएस कॉलेज के दिवंगत प्राचार्य प्रो. डा. शालिग्राम मिश्र निराला की आत्मा की शांति के लिए एक  मिनट का मौन रखा।वारिसलीगंज एसएनएस कालेज के मुख्य द्वार के सामने पूर्व से स्थापित श्यामसुंदर बाबू की प्रतिमा का अति शीघ्र अनावरण किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

समारोह को एसएनएस कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. (प्रो.) सत्यनारायण सिंह, शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, जेपीएस आईटीआई निदेशक मुखिया राजकुमार सिंह, अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, कवि नागेंद्र शर्मा बंधु, अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, कृषक कॉलेज धेवधा पकरीबरावां कर्मी गोपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, राजद नेता शिवशंकर चंद्रवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता विंदेश्वरी शर्मा, नंदलाल सिंह, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, भोला सिंह, विकास कुमार, सकल यादव,देवेंद्र प्रसाद वर्मा,राजेंद्र यादव, डा. कुमुद शर्मा आदि ने इन विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *