एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

-सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह- फरवरी 2025 का एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का तिथि निर्धारित कर दी गयी है। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम निम्नवत है ……

दिनांक 05.02.2025 को प्रखंड सिरदला, पशु चिकित्सालय, इसलामपुर पंचायत के ग्राम-बड़गॉव, दिनांक 06.02.2025 को प्रखंड नवादा पशु चिकित्सालय, पंचायत-कादिरगंज, ग्राम-शहजपुरा, दिनांक 08.02.2025 को प्रखंड-नारदीगंज पशु चिकित्सालय, पंचायत-मसोढ़ा, ग्राम-कुजा, दिनांक 17.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-ज्युरी, ग्राम-गोपालपुर, दिनांक 19.02.2025 को प्रखंड-नवादा, पशु चिकित्सालय, पंचायत-भगवानपुर, ग्राम-नयामुसहरी, दिनांक 21.02.2025 को प्रखंड-पकरीबरावां पशु चिकित्सालय, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-हुड़राही, दिनांक 22.02.2025 को प्रखंड-रोह पशु चिकित्सालय, पंचायत-डुमरी, ग्राम-सिकरपुर, दिनांक 25.02.2025 को प्रखंड-रजौली पशु चिकित्सालय, पंचायत-अंधरवारी, ग्राम-करहरा में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

 जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष परिस्थिति में तिथि परिवर्तित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *