ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में दिखे कई माडल,बच्चों द्वारा सजाया गया स्टॉल

० विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान से जुड़े मॉडल को प्रस्तुत किया

वारिसलीगंज, (नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

 वारिसलीगंज नगर बाईपास मुख्यालय स्थित शहीद चंदन सिंह चौक के समीप स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय के मैदान में मंगलवार को स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा बाल मेला का फूड स्टाल एवं विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विभिन्न माडल का प्रदर्शन किया गया। जिसे विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक एवं अविभावकों समेत स्थानीय पत्रकारों ने निरीक्षण कर बच्चों को अंक प्रदान किया। इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान से जुड़े माडल प्रस्तुत किया।जिसमें प्रमुख रूप से सुकन्या कुमारी, राजवीर कुमार, ऋतिक कुमार, सौरभ कुमार, शिवम पांडेय, शिवराज कुमार समेत अन्य बच्चों ने विधुत ऊर्जा रहित पवन चक्की से पानी निकालने, शरीर के बीपी नापने की मशीन, डायलिसिस प्रक्रिया,पर्यावरण प्रदूषण,पौधरोपण का लाभ आदि से जुड़े माडल की प्रस्तुति देख शिक्षक काफी विस्मित हुए। फूड स्टाल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के द्वारा रसियन फास्ट फूड, गुपचुप चाट एवं समोसा, स्पेशल चाय महाराष्ट्र का पावभाजी के स्टाल, भेलपुरी का स्टाल लगा कर बिजनस की तकनीक से रूबरू हुए।

मौके पर शिक्षकों व अविभावकों द्वारा बच्चों के फूड स्टाल पर विभिन्न व्यंजनों यथा गुप चुप, चाट व पकौड़ा का लुफ्त उठाया। मौके पर विद्यालय का निदेशक मधु राज, प्रबंधक रिशु कुमार, प्राचार्य दिनेश कुमार, शिक्षक गुड्डु कुमार, भारत भूषण कुमार, नंदन कुमार, सियाराम शर्मा,सौरभ कुमार समेत शिक्षिकाएं अमृता कुमारी, स्मृति कुमारी, नेहा कुमारी,तनु कुमारी, कृतिका कुमारी, प्रियंका समेत विद्यार्थी सुकन्या कुमारी, राजवीर कुमार, रितिक कुमार, सौरभ कुमार,शिवम पांडेय, शिवराज कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *