आमजनों को यातायात नियमों से अवगत करायेगा जागरूकता रथ ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

 जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत जागरूकता रथ को  हरि झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस जागरूकता रथ के द्वारा सभी प्रखंडों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। 

       समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सड़क सुरक्षा अन्तर्गत जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बिना हेलमेट के चलाने वाले दो पहिया वाहनों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट का गाड़ी ना चलायें। ’’आपकी सुरक्षा आपके हाथ।’’

 जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी पेट्रौल पम्प पर बिना हेलमेट का पेट्रौल नहीं दिया जायेगा। चार पहिये वाले वाहनों के लिए भी सीट बेल्ट बॉधने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य सिर्फ चलान काटना एवं टैक्स कलेक्सन नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। उन्हीं के सुरक्षा हेतु यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। किसी भी दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने पर बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के बिना गंभीर चोट या मृत्यु होती है, उसे रोकने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है।

जिला प्रशासन लागातार दुर्घटना को रोकने हेतु प्रयासरत है। सड़क सुरक्षा दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाया जायेगा। सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान लोग यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, इसके लिए विभागीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आमजनों को यातायात नियमों का पालन कराने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाने की बात कही। 

  जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य आम जनों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) की वजह से होती है। उन्होंने बताया कि सावधानी बरते जाने से न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, बल्कि सड़क यात्रा को सुरक्षित व सुखद भी बनाया जा सकता है। 

 इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवेंदु शेखर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री ऋषभ शिवरंज, डीआरएम के आईआरडी एवं इडीएआर के डीआरएम मनीष कुमार, कुमार सुमन के साथ-साथ परिवहन विभाग के पुलिस पदाधिकारी एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *