युवाओ को लेकर डाकघर में रोजगार के बड़े अवसर,लखपति बनने की कई योजनाएं : मुख्य डाकमहाध्यक्ष 

०जीणोद्धार के बाद वारिसलीगंज उपडाकघर का सीपीएमजी ने किया उदघाटन

० उपडाकघर परिसर में माडल भवन निर्माण को ले लखनऊ में बन रहा नक्शा

० उपडाकघर के जीर्णोद्धार बाद उदघाटन करते सीपीएमजी

वारिसलीगंज, (नवादा)।

 (अभय कुमार रंजन)

  डाकघर का विकास के क्षेत्र में नवादा डिवीजन देशभर में अब्बल हो गया है।09 वर्षो के मेरे कार्यकाल में 6 उपडाकघर का नया भवन बना है। नवादा डाकघर डिवीजन में 198 डाकघर था,जो अब बढ़कर 313 हो चुका है, जबकि पांच छह इस माह बनने वाले हैं। जिले का प्रायः सभी डाकघरों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है।उक्त बातें बिहार के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने वारिसलीगंज उपडाकघर में नवीनीकृत भवन का उदघाटन बाद शनिवार को वारिसलीगंज उप डाकघर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। क्षेत्र में पनप चुके साइबर ठगी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डाकघर में कई ऐसे लाभकारी योजनाएं संचालित है जिससे जुड़कर बेरोजगार युवक युवतियां प्रति माह  25 हज़ार से पांच लाख तक की कमाई कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके लिए पात्र युवा फ्रेंचाइजी लेकर एवं डाकघर का अभिकर्ता बनकर या किसी फाइनेंशियल प्लेटफार्म से जुड़कर बड़ी कमाई कर सकते हैं।

    सीपीएमजी ने कहा कि वारिसलीगंज उप डाकघर में आधार सेवा चालू हो चुका है। जबकि वारिसलीगंज में अत्याधुनिक माडल डाकघर भवन बनवाने को ले नक्शा बनाने का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही नए भवन के निर्माण का कार्य संभव हो सकेगा। कहा गया कि नवादा डाकघर में तेजी से पासपोर्ट बनाने का कार्य चल रहा है। देश में बनने वाले पासपोर्ट का 73 फीसदी पासपोर्ट डाकघरों के माध्यम से बन रहा है। क्षेत्र के लोगो को अपनी नन्ही बेटियों की शादी से चिंता मुक्त होने को ले डाकघर में संचालित सुकन्या समृद्धि योजना पर व्याख्यात्मक चर्चा किया। दूसरी ओर डाकघर संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संदर्भ में लोगो को जानकारी उपलब्ध करवाते हुए कहा की आज के दौर में मेहनत से प्रति माह लाखो कमाई की जा सकती है, साइबर क्रिमनल बनने की कोई जरूरत नहीं है।

कहा गया कि साइबर के जाल में उलझे युवा डाकघर से जुड़े, क्योंकि डाकघर सेवाओ का माल बन चुका है। यहां से करीब 200 सेवाएं संचालित हो रही है। डाकघर आपको निर्यातक बना सकता है, आप अपने उत्पादों को बेहतर प्लेटफार्म देकर आसानी से विदेश निर्यात कर सकते हैं। मौके पर डाक मंडल के अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी, कुंदन कुमार, समेत स्थानीय डाककर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परिसर में पौधारोपण कर उसके संरक्षण का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *