महा जनसंपर्क अभियान को लेकर रेल राज्यमंत्री श्री रावसाहेब पाटील तीन दिवसीय नवादा प्रवास के क्रम में नवादा पहुंचे । नवादा रेलवे स्टेशन पर रेल राज्य मंत्री राव साहब पाटिल के पहुंचते ही जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूलों का गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

         इस अवसर पर  नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री बीके राय एवं नगर के सैकड़ों निवासी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया । इस संबंध में नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने” नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि नवादा नगर वासियों एवं जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से पूर्व से ” जसीडीह पुणे एक्सप्रेस”जो जसीडीह से चलकर नवादा होते हुए पूणे जाती है । उक्त ट्रेन को 2 मिनट के लिए नवादा में ठहराव की मांग पूर्व से की जा रही है । उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री एवं रेल मंत्रालय को  कई बार आवेदन दिया गया है । इससे संबंधित एक आवेदन भी रेल राज्य मंत्री को भी दिया गया । नवादा नगरवासियों एवं दवा विक्रेता संघ के  द्वारा पत्रकारों को भी मंत्री के निकट इसे रखने की अपील की गई ।

 ‌ इसी क्रम में नवादा परिसदन में पहुंचे मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विश्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के  9 वर्षों के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं से करोड़ों लोगों  को लाभान्वित किया गया है

 उक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सड़क  एवं पुल योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री शौचालय योजना , भारत आयुष्मान योजना , प्रधानमंत्री किसान उत्था योजना,गरीब महिला उत्थान योजना , कन्या उत्थान योजना , गरीब महिला उज्जवल योजना, जन-धन आदि योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *