- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा ,( बिहार) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान में पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के कैबिनेट जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नवादा पहुंचकर जनसंपर्क चलाकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । इसी संपर्क के क्रम में लोगों द्वारा इन्हें जगह-जगह फूलों का गुलदस्ता एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर के पूर्व दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष बद्री नारायण गुप्ता , वार्ड पार्षद मौजी राम, गल्ला व्यवसाई मनोज राम एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया ।

इसी क्रम में उन्होंने गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह एवं कौवाकोल प्रखंड क्षेत्रों में भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता एवं एमएलसी निवेदिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
इस अवसर पर नगर के विक्रेता संघ के अध्यक्ष रहे बद्री नारायण गुप्ता जी के पुरानी बाजार काली मंदिर स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विश्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपने निवास स्थान पर मंत्री जी को पुष्प गुच्छा एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इनके साथ इनके पुत्र पंकज कुमार व डॉ रविश नारायण एवं गौतम कुमार आदि जुटे रहे ।

