नगर के गोला रोड स्थित पम्पुकल रोड चौक पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

    उक्त मामला तब प्रकाश में आया जब एटीएम लगाने के लिए नगर के स्टेशन रोड निवासी पवन कुमार सरकारी जमीन को लीज पर लेने का आवेदन नगर परिषद कार्यालय को दिया । 

        इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नवादा सदर अंचलाधिकारी से जमीन का एनओसी प्रमाण पत्र की मांग की । जिस पर नवादा अंचलाधिकारी ने विभागीय अमीन के द्वारा जांच एवं मापी कराने पर आम गैरमजरूयआ जमीन पाया ।

       उक्त जमीन जांच रिपोर्ट के बाद नगर परिषद के   कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर ‌विकास एवं आवास विभाग पटना को अनुमोदन के लिए भेज दिया । परन्तु अब तक उक्त स्थान पर मकान बनाने का काम जारी  रखने की शिकायत आवेदक द्वारा एक  आवेदन देकर की । इस आवेदन के आलोक में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने और मकान बनाने के लिए भूस्वामी को नोटिस देते हुए तत्काल प्रभाव से काम बंद करने का आदेश निर्गत किया । 

 ‌           पून: अंचलाधिकारी को जमीन  नापी कराने को कहा गया । पुनः इस संबंध में  अंचलाधिकारी ने उक्त जमीन का नापी कराकर रिपोर्ट भेजने  हुए नगर थाना नवादा को काम‌ बंद  करने का आदेश दिया । 

     बताया जाता है कि दूसरी तरफ नगर परिषद के चेयरमैन सरकारी जमीन को कब्जा दिलाने में जुटे हैं।

       सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर मकान निर्माण का प्रयास किया जा रहा है । वह जमीन विनोद साहू की पत्नी नीतू रानी सिन्हा के नाम पर है।

  उक्त जमीन दक्षिण जिस पर 10 / 25 फीट आम गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है । उक्त जमीन से दक्षिण एक  गली गई है।  जिसका खाता संख्या 140 प्लाट नं-216, 213 है। वही श्रीमती सिन्हा का खाता संख्या- 94 प्लौट नं-210

  है । लेकिन गली और सड़क का लाभ लेते हुए श्रीमती सिन्हा के पति विनोद कुमार सरकारी जमीन को  अपने मकान में मिलाकर निर्माण कराने में जुटे हैं ।

    ‌  बताया जाता है कि जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है । इस संबंध में आवेदक पवन कुमार ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि श्रीमती सिन्हा के पति विनोद कुमार नगर परिषद अध्यक्षा के पति संजय साव के साथ मिलकर नगर परिषद के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *