01जून को नवादा पुलिस ने 31 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी               – एसपी

 नवादा,(बिहार) ।

आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष  राहुल ने “नवादा एक्सप्रेस ” को बताया कि 1 जून 2023 को नवादा  पुलिस द्वारा बलात्कार मामले में-01 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति -02,  पोक्सो में -01 , हत्या के प्रयास के मामले  में -02 , शराब कांड मामले में 06 , एवं अन्य मामलों में—19 , जबकि जिले में कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।  अन्य मामलों में वारंट का निष्पादन- 07 ,वाहन जांच के क्रम में – 707 वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में 2 हजार की वसुली की गई । अन्य वरामदगी में मोटरसाइकिल-01 किया गया 

        इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया  कि पुलिस द्वारा क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले  अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है ।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *