समीक्षात्मक बैठक में पकरीबरामा प्रखंड के सीडीपीओ द्वारा मात्र- 11 सेंट्रो का ही निरीक्षण करने पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कम से कम 50 सेंटरों का निरीक्षण किया जाना है । परंतु आपके द्वारा मात्र 11 सेंट्रो का निरीक्षण किया गया है । उन्हें अधिक से अधिक सेंटरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया ।
कौआकोल प्रखंड में। – 324 बच्चे कुपोषित हैं । जिसमें से मात्र 168 बच्चों को आहार दिया जाता है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि शेष बच्चों को भी जल्द से जल्द शेष कुपोषित बच्चों को देना सुनिश्चित करें । साथ ही साथ हिसुआ प्रखंड में भी 136 बच्चे कुपोषित हैं परंतु मात्र 06 को बच्चों आहर दिए जाने पर इस संबंध में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने उक्त बैठक में श्री राजीव रंजन अपर समाहर्ता एवं सीडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।