सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा जिला के सीमावर्ती मस्कौर क्षेत्र के मस्कौर प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर और इसके आसपास के दर्जनों गांव के लोगों का बाजारी काम वजीरगंज और केनारचट्टी से ही होता रहा है पर बीच में ढाढर नदी पर पुल नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है।

उस क्षेत्र के लोग वर्षों से पुल निर्माण की मांग करते रहे हैं।पर आजतक नहीं हो सका।
उस क्षेत्र के निवासियों द्वारा नवादा सांसद से मिर्जापुर के पास ढाढर नदी पर पुल निर्माण की मांग की है।