जिला पदाधिकारी ने किया क्षेत्र भ्रमण

सुरेश प्रसाद आजाद 

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। पैक्स निर्वाचन 2024 से संबंधित नामांकन का कार्य किया जा रहा था। निर्वाची पदाधिकारी पैक्स-सह-प्रखंड विकास प्राधिकारी से पृच्छा के क्रम में बताया गया कि अब तक 66 अभ्यर्थियों का नामांकन किया जा चुका है एवं मे आई हेल्प यू डेस्क के साथ-साथ दो अन्य काउंटर भी स्थापित की गई है तथा प्रत्येक काउंटर पर एक सहायक निर्वाचित पदाधिकारी की प्रतिनयुक्ति की गई है । प्रखंड परिसर के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रखंड कार्यालय का भवन काफी पुराना है प्रखंड परिसर के कई भवन जर्जर अवस्था में पाया गया।

 प्रखंड कार्यालय के पीछे परिसर में ही बड़े-बड़े झाड़ियों के कारण काफी गंदगी फैली हुई थी, इस संबंध में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा गोविंदपुर को निर्देश दिया गया कि प्रखंड परिसर स्थित झाड़ियों का साफ-सफाई करते हुए परिसर में स्थित तालाबध् कुआं का जिर्णोद्धार का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थान चयन करते हुए एक पार्क का भी निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे । प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर को निर्देश दिया गया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में जर्जर भवनों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे । प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी गोविंदपुर का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में शिक्षिका श्रीमती पुष्पा कुमारी के द्वारा एक कमरे में पांच बच्चों को पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था, उपस्थित सभी पांच बच्चे ड्रेस में नहीं होने के संबंध में जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को स्थिति स्पष्ट करने का भी निर्देश दिया । शिक्षिका श्रीमती पुष्पा कुमारी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में श्री राजेश कुमार कार्यरत है एवं कुल 26 बच्चे नामांकित है ।

जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि इस विद्यालय में और भी बच्चों का नामांकन किया जाए । उन्होंने नामांकन के विरुद्ध पांच बच्चों की उपस्थिति के संदर्भ में भी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को दिया गया।

इस अवसर पर प्रभारी गोपनीय शाखा श्री राजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कौशलेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी श्री संजीव कुमार के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *