जिला पदाधिकारी द्वारा बुधौल में स्थित सरकारी भवनों का निरीक्षण किया गया

सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा  क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधौल स्थित सभी सरकारी भवनों एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम प्रस्तावित 200 बेड के सदर अस्पताल का जायजा लिया ।इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने बृहद आश्रय गृह बालक/ बालिका का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई कमरों के खिड़कियों में जाली नहीं रहने के कारण मच्छर एवं कीड़े मकोड़े का अंदर प्रवेश पर जिला पदाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को सभी कमरों के खिड़कियों में जाली लगाने का शीघ्र निर्देश दिया । प्रभारी अधीक्षक लेखपाल श्री ओमप्रकाश द्वारा बताया गया की वृहद आश्रय गृह बालक /बालिका में काफी पद रिक्त है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधोहस्ताक्षरी के स्तर से रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विभाग को अनुरोध पत्र भेजने का निर्देश एडीसीपी को दिया ।

 निरीक्षण के क्रम में बच्चों के मनोरंजन हेतु सारी सुविधा उपलब्ध नहीं पाई गई इस संबंध में एडीसीपी को निर्देश दिया कि वाद्य यंत्र,पेंटिंग,  एवं अन्य मनोरंजन वाली सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । कई बच्चियों द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि पढ़ने लिखने की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाए ताकि हम लोग भी अपना पढ़ाई पूर्ण करें जिस पर जिलाधिकारी ने एडीसीपी को निर्देश दिया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंध स्थापित कर आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को आश्वासन दिया कि इस बृहद आश्रय गृह  में पठन-पाठन का कार्य भी शुरू किया जाएगा ।

 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, सिविल सर्जन नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, प्रभारी गोपनीय शाखा,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *