मध्य निषेध ,  खनन  एवं भूमि  विवाद जैसे ज्वलंत समस्यायों पर समीछात्मक बैठक

  • – सुरेश प्रसाद आजाद

         नवादा,(बिहार)। जिला पदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था से संबंधित मद्य निषेध , खनन  एवं भूमि विवाद जैसे ज्वलंत समस्याओं पर समीक्षात्मक बैठक की गई ।

         बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी , अंचलाधिकारी एवं एस एच ओ को सख्त निर्देश दिया कि अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए 24 घंटे सक्रिय रहे एवं औचक रुप से छापामारी करें । साथ ही साथ उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी  को संयुक्त टीम के माध्यम से अवैध बालू खनन रोकने के लिए छापामारी करने का निर्देश दिया । 

        बैठक में खनन विभाग पर हुई चर्चा में खनन कार्यालय द्वारा बताया गया कि 1 मई 2023 से 15 मई  2023 तक अबैध खनन एवं भंडारण के मामलों में- 26 लोग गिरफ्तार उक्त गिरफ्तार किए गए लोगों से 65 टैक्टर ‌एवं 08 ट्रक जप्त किए गए । साथ ही साथ उक्त व्यक्तियों से 65 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।

      भूमि विवाद पर चर्चा करते हुए जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद निवारण संबंधी थाना में आयोजित करें एवं भूमि विवाद समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस बात को समाधान पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कई निर्देश दिए । इसके अंतर्गत रजौली-22 ,रोह-11 सिरदला ‌में 17और गोविन्दपुर‌ में मात्र -15 भूमि विवादों को समाधान पोर्टल पर अपलोड किया गया है । जिला पदाधिकारी उपरोक्त संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को अपलोड करने का निर्देश दिया।

        ‌‌ उल्लेखनीय है कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह दो बार भूमि विवाद निवारण का शिविर आयोजित किया जाता है । भूमि विवाद की समस्याओं का समाधान के लिए अनुमंडल अधिकारी एवं डीसीएलआर कोर्ट में भी आवेदन देने का निर्देश दिया गया है । सिविल कोर्ट के माध्यम से भी  भूमि विवादों का निवारण किया जाता है ।

    मघ निषेध आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि 18 अप्रैल से 12 मई तक जिले में छापामारी कर- 1864 मामले दर्ज किए गए । जिसमें कांड संख्या 964, जिसमें कुल गिरफ्तारी -1173 असामाजिक लोगों की गई है । जिसमें – 2932 लीटर देशी शराब एवं विदेशी शराब- 363 लीटर की गई है ।

    उक्त बैठक में बताया गया कि ताड़ी की बिक्रैय अवैध है / प्रतिबंधित है। नीरा के रूप में इसे बेचा‌ जा सकता है ।

  •  रजौली चेक पोस्ट की कार्यकलापों की विस्तृत समीक्षा कि गई । मघ निषेध अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में कहा कि 600 पियक्कड़ो और व्यापार करने वालों को पकड़ा गया  है । इस संबंध में जिलाधिकारी ने 24 घंटे सख्त निगरानी  करने का निर्देश दिया ।

उक्त बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा , श्रीमती अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता , श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , श्री आदित्य कुमार पीयूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली , श्री उपेंद्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा , श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नवादा  वरीय पदाधिकारी , अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *