जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायतों का निरीक्षण १७ एवं १८ को ….. -जिलापदाधिकारी

नवादा ,(बिहार )

जिलापदाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में जिला , अनुमंडल , प्रखंड एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों द्वारा आवंटित पंचायत के विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर दिनांक 17 मई 2023 एवं 18 मई 2023 को  किया जाएगा । 

  •      इस आलोक में  46 पदाधिकारियों के द्वारा चयनित पंचायतों में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का सघन जांच किया जाएगा ।
  •      उक्त योजना में 15 विषयों पर जांच की जाएगी इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पंचायत आवंटित किया गया है। इसके अंतर्गत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित 
  • योजनाबार जांचोपरांत चिन्हित प्रपत्र में संघारित करते हुए जांच प्रतिवेदन को ऑनलाइन के माध्यम से अपलोड किया जाएगा । 
  • आवंटित किए गए जांचों के लिए निम्नलिखित पदाधिकारी निम्न लिखित प्रखंड के पंचायतों के जांच के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं ।
  •       जिसमें विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा द्वारा कौवाकोल प्रखंड के‌ कौआकोल पंचायत में, अपर समाहर्ता -सह- अपर जिला दंडाधिकारी श्री उज्जवल कुमार सिंह नवादा अकबरपुर के गोविंद विगहा पंचायत ,अपर समाहर्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डा श्री कारी प्रसाद महतो हिसुआ प्रखंड तुगीं पंचायत , अनुमंडल पदाधिकारी‌ नवादा सदर के श्री अखिलेश कुमार वारिसलीगंज  प्रखंड के‌ कोचगांव पंचायत , अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष रोह प्रखंड के नजरडीह पंचायत आदि पंचायतों में जांच के लिए चिन्हित किया गया है । इसी तरह अन्य पदाधिकारियों को  भी प्रखंड स्तरीय पंचायतों का आवंटन किया गया है ।
  •        उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना का ग्रीष्मकालीन संचालन प्रातः 7:00 बजे पूर्वाह्न
  • 11:00 पूर्वाह्न तक संध्या 3:30बजे से 05:00‌
  • अप तक ,  आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन का समय 7:00 पूर्वाह्न से 10:45 बजे पूर्वाह्न 
  •  तक एवं जन वितरण प्रणाली दुकान का संचालन का समय 7:00 पूर्वाह्न से 1:00 बजे अप तक निर्धारित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *