जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने अंबेडकर छात्रवास में रहने वाले छात्रों को जीवन में सफल‌ होने के‌ लिए ‌  कई टिप्स दिए….

               -सुरेश प्रसाद आजाद 

———————————————-

नवादा,(बिहार) ।

राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास खुरी पुल के नीचे स्थित नवादा में अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद ने “सिविल सोसायटी” के सहयोग से आवासीय छात्रों को जीवन में सफल होने का कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए ।

    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि संगत का प्रभाव रंगत पर जरूर पड़ता है । इसलिए अच्छी संगति में रहिए और अपने भविष्य को उज्जवल करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दें ।

  उन्होंने यह भी कहा कि सारा खेल दिमाग का है । जो दिमाग से काम लेता है वह जीवन में अवश्य सफल होता है । जन्म और मृत्यु तो हम सबों के बस में नहीं है , लेकिन जन्म और मृत्यु के बीच की अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने का अवसर अवश्य मिलता है । गरीब परिवार में जन्म लेना कोई गुनाह नहीं है बल्कि गरीब बच्चों को गरीब की श्रेणी में रखना बहुत बड़ी गुनाह‌ है ‌।

   जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जो आप सोचते हैं वह आप कर भी सकते हैं । परंतु इसके लिए आप सबों को सारी ऊर्जा उसी में लगानी होगी । प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए टिप्स दिए जाते हैं उन्हें अपनाएं और सफलता अवश्य मिलेगी । माता पिता एवं गुरु का सम्मान दे जो आपकी सफलता में सहायक हो उसका कृतज्ञ बनिए ।

     बिहार सरकार द्वारा संचालित‌ विभिन्न योजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।

   इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना “जल‌ जीवन और हरियाली ” का प्रतीक हरा  पौधा देकर उन्हें सम्मानित किया ।

 इस अवसर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ‌ने कहा कि इस छात्रावास में सभी प्रकार  की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ।

    इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी श्री अजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी के साथ छात्रावास के सैकड़ों‌ छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *