नवादा,(बिहार) । नवादा पुलिस अधीक्षक श्री अमरीश राहुल ने पत्रकारों को बताया कि नवादा पुलिस ने 11 मई 2023 को जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के आधार पर 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें शराब कांड में – 06, लूट में दो डकैती में-07 साथ ही साथ हत्या के प्रयास में- 03 पुलिस के ऊपर हमले के शीर्ष में -02, बलात्कार शीर्ष में- 01, गिरफ्तारियों में- 22 तथा कुल 43 गिरफ्तारियां की गई है ।
उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों से विभिन्न प्रकार के सामानों
की बरामदगी गई है । जिसमें महुआ शराब – 10 लीटर,वारंट का निष्पादन-01,556 वाहनों की जांच की गई जिसमें कुल राशि ₹10000 की वसूली की गई । अन्य वरामदगी में टैक्टर- 32, ट्रक- 01, अपहृता-01 वरामद किया गया ।
उपरोक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवादा पुलिस द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए प्रतिबंधित है ।