सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में विभिन्न योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प में पीएमईजीपी, पीएमएफएम एवं पीएम विश्कर्मा योजना के लाभुकों के बीच ऋण की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य किया गया।
नवादा जिला में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 03 बैंक यथा- पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का रहा।

नवादा जिला में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना में खराब प्रदर्शन करेन वाले टॉप 03 बैंक यथा- एक्सीस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा रहा।
पीएमईजीपी योजना में 11 आवेदकों को कुल रू0 190.75 (लाख) राशि की स्वीकृति एवं कुल रू0 25.50 राशि प्रदान की गई।
पीएमएफएमई योजना में 06 आवेदकों को कुल रू0 68.77 (लाख) राशि की स्वीकृति एवं कुल 10.00 (लाख) राशि प्रदान की गई।
पीएम विश्वकर्मा योजना में 04 लाभुकों को 04 लाख रू० की राशि प्रदान की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनान्तर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नवादा श्री विक्रम भारद्वाज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक उद्योग निदेशक श्री प्रशांत कुमार के साथ-साथ संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।