सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आज डीआरडीए सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम के अन्तर्गत उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं गृह प्रवेश की चाभी उपलब्ध कराई गई। वित्तीय वर्ष 23-24 एवं 24-25 में वैसे लाभुक जिनका गृह निर्माण पूर्ण हो चुका है उन्हें गृह प्रवेश अंतर्गत लाभुकों को चाबी उपलब्ध कराई गई एवं जिला के साथ-साथ पंचायत एवं प्रखंडों में भी स्वीकृति पत्र तथा गृह प्रवेश का कार्यक्रम करवाया गया।

नवादा जिला में 27 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरण किया गया एवं 15 लाभुकों को चाभी वितरण किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए श्री धीरज कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
