50 हजार का ईनामी अपराधी को वारिसलीगंज पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

वारिसलीगंज,(नवादा)02अप्रैल2025। –  -अभय कुमार रंजन

जिले के टॉप-टेन में शामिल 50 हजार का ईनामी अपराधी को जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बहरोईचक गांव निवासी देवनंदन यादव का पुत्र सतीश कुमार उर्फ छतीश कुमार है।मंगलवार को पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 10 सितबंर 2022 को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला निवासी स्व जानकी प्रसाद का पुत्र बृजनंदन प्रसाद ने अपने पट्रोल पंप से बिक्री का एक लाख 24 हजार 800 रूपये लेकर बाइक से अपना घर वापस लौट रहे थे, तभी मीर बिगहा गांव के पास 4-5 की संख्या में रहे अपराधियों ने उनसे रूपये लूटकर फरार हो गया था। इस बाबत पीड़ित के द्वारा वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-511/22 दर्ज कराया गया था।प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी।उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी भी किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस अपराधी को तो नहीं गिरफ्तार कर सकी,लेकिन लूटी गई मोबाइल को उसके घर से बरामद करने में सफलता हासिल की थी। इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपराधी सतीश गुजरात के अहमदाबाद में रह रहा है।सूचना बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को गुजरात के अहमदाबाद से दबोच लिया। 

 इस संबंध में एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के द्वारा 14 अक्टूबर 2019 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था,जिसमें पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद मंगलवार को वारिसलीगंज सीएचसी में मेडिकल जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरूद्ध वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी संख्या-340/90 व 165/20 दर्ज है।मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा तथा एसआई प्रभु प्रसाद गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *