(4) आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वन वाद एवं ग्राम कचहरी के वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 14.09.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में नवादा न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों एवं ग्राम कचहरी में लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने के संबंध में चर्चा की गयी। 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के रेंजर को यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामले में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कार्यालय में दाखिल किया जाय ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जाय।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त वन विभाग के पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा एवं प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नवादा, नवादा सदर,  नारदीगंज, हिसुआ रजौली, अकबरपुर, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरामा, गोविन्दपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत नवादा के सहायक सुशील कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *