31 जुलाई 2024 तक चलेगा विशेष अभियान

०सिर्फ परिवार के मुखिया का नहीं सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कार्ड – -डीएम

सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा द्वारा महुली पंचायत के गौसनगर पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत भवन में भीएलई गौतम कुमार द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा था, वहीं आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा प्रोत्साहित कर ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाया  जा रहा था। पंचायत सरकार भवन में निरीक्षण के समय तक 59 कार्ड बन चुके थे  और भी ग्रामवासी कतारबद्ध होकर कार्ड बनाने हेतु संबद्ध स्थान पर पहुंचे हुए थे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितना हो सके कार्ड का निर्माण कराया जाय ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

     उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत, गरीब परिवारों को 05 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। इससे वे किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज अच्छे अस्पताल में करवा सकते हैं। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी और बिहार में इसे मुख्यमंत्री द्वारा पूरी गंभीरता से लागू किया जा रहा है।

       इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नवादा, डीएफओ नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नवादा सदर के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *