3  मई को विधुत आपूर्ति बंद रहेगा

नवादा,(बिहार) । विधुत कार्यपालक अभियंता श्री निर्मल कुमार ने जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद को बताया कि सद्भावना चौक के पास 33 के भी‌ (kv ) में एन ए ए वन (Naa1) के द्वारा केवल का काम किया जा रहा है । इसके लिए 26 अप्रैल को दिन में लाइन काटी गई थी । कार्य अपूर्ण रहने के कारण 3 मई 2023 को भी 11:00 बजे सुबह से 3:00 बजे शाम तक आपूर्ति बंद रहेगी ।  कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विधुत बंद करने के लिए खेद है । लेकिन आपूर्ति को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जरूरी है । उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अपना आवश्यक कार्य यथा  पेयजल आदि का काम इसके पूर्व

अवश्य कर लें । नगर परिषद नवादा प्रभावित क्षेत्र – अंसार नगर, मिर्जापुर , स्टेशन रोड, पटेल नगर एवं माल गोदाम आदि है .।

      ‌  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *