- सुरेश प्रसाद आजाद

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के पत्र के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से 03 अगस्त तक सर्वोच्च न्यायालय में लंबित वादों से संबंधित एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नवादा जिले वासियों से अपील किया कि अगर उनका कोई भी सुलहनीय वाद सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है तो इस अवसर का लाभ उठाकर वे अपने वाद को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में निष्पादन करा सकते हैं इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, नवादा में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित की जा रही है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वाद, वैवाहिक वाद विद्युत वाद एनआईएक्ट सहित सभी शमनीय वाद एवं प्री लिटिगेशन वादों का निष्पादन किया जाएगा। सभी आमजनों से अपील है कि जिनके भी शमनीय वाद न्यायालय या किसी विभाग में लंबित है वह संबंधित न्यायालय अथवा विभाग से संपर्क कर प्री सिटिंग कराके अपने वाद को समझौता के आधार पर आगामी 13 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित करा सकते हैं। पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में 454 केसेस का निष्पादन हुआ था इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 500 केसेस निष्पादन करने का लक्ष्य है l
