25000 हजार  का ईनामी  कुख्यात अपराधी सुधांशु कुमार

उर्फ लाला को पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयावी हासिल की है ।

  •   सुरेश प्रसाद आजाद 

    .    जिले के टॉप–10 वांछित कुख्यात अपराधी सुधांशु कुमार उर्फ लाला को नवादा पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा के साथ  गिरफ्तार किया गया है ।

बताया जाता है कि उक्त गिरफ्तार अपराधी पर 25 हजार रूपया  राशि का ईनाम  घोषित था ।

 उक्त अपराधी जुलाई 2023 के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत दौलतपुर हत्या कांड में था शामिल।

   गौरतलब है कि दिनांक  11.07.2023 को वारिसलीगंज थाना अंतर्गत एसएन सिन्हा कॉलेज के पीछे स्थित नवनिर्मित मकान में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।शेष  अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ लाला गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था।

    फरार रहने की स्थिति में मनीनीय न्यायालय के आदेशानुसार इनके घर की कुर्की भी की गई थी।SDPO पकरीबरावां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना अंतर्गत ग्राम दरियापुर पुल पान गुमटी के पास से सुधांशु कुमार को एक देसी पिस्तौल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *