
- सुरेश प्रसाद आजाद
आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि जिले के पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में कुल 34 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है । जिसमें लुट कांड में -01, हत्या के प्रयास के मामले में -13, शराब कांड में- 01 अनुसूचित जाति/जन जाति में -02, एवं अन्य मामलों में कुल -17 इसी प्रकार जिले में 24 घंटे के अंदर कुल -34 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई ।
इस क्रम में वारंट के निष्पादन की संख्या- 01, कुर्की का निष्पादन -01 किया गया । वाहन जांच के क्रम में 440 वाहनों की जांच की गई । वाहन जांच के क्रम में फाईन के रूप में वाहन चालकों से कुल- 06 हजार रुपया वसुला गया । अन्य बरामदगी में टैक्टर -01 किया गया ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक में बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु पुलिस लगातार प्रतिबंध है ।