सुरेश प्रसाद आजाद

पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्मा नवादा ने बताया कि 28 मई 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, डकैती में 01, अनुसूचित जाति/जनजाति में 16, साईबर क्राईम में 01, हत्या के प्रयास में 01, मद्य निषेध में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 37 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 05 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 02 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 02 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 391 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 22 हजार रूपया वसूला गया है।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोबाईल 01, गैस सिलंेडर 01, गैस चुल्हा 02, तसला 02 एवं ट्रैक्टर 02 बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
