-सुरेश प्रसाद आजाद
राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी प्रदान करने एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए जन संवाद की तैयारी पूर्ण ।

श्री आशुतोष कुमार जिला पदाधिकारी नवादा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जन संवाद के सफल कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 20सितम्बर 2023 को नवादा सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड में आंती पंचायत के मनरेगा भवन में 10:00 बजे पूर्वाह्न से जन संवाद का आयोजन किया गया है । पुनः दोपहर के बाद नाजीगंज प्रखंड के परमा पंचायत में पंच्छेका का खेल मैदान में जनसंवाद का आयोजन होगा ।
जिला जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी जन संवाद स्थल पर सरकार के कल्याणकारी एवं महत्वकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा । विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने स्तर से लोक कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाएंगे और हैंडबिल, पम्पलेट का वितरण स्थानीय लोगों के बीच करेंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक, सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का ऑडियो/ वीडियो से प्रसारण और महत्वपूर्ण योजनाओं का फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। सभी स्थलों पर बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई है। जन संवाद स्थल पर आम लोगों के सुविधा के लिए विशाल टेंट और आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
जन संवाद स्थल पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आदि योजनाओं के संबंध में आम लोगों को जानकारी देंगे । योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिया जायेगा ।
21 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से मेसकौर प्रखंड के पंचायत सरकार भवन रसलपुरा में 10:00 बजे पूर्वाह्न से एवं 2:00 अपराह्न से सिरदला प्रखंड के बड़गांव पंचायत सरकार भवन में जन संवाद का आयोजन होगा । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक प्रखंड के दो- दो पंचायतों ,अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत और प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी अपने-अपने प्रखंड स्तर पर दो-दो चिन्हित स्थल पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।
